सीएससी संचालक गिरफ्तार
बुलंदशहर, । जनसेवा केंद्र पर फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने का कोतवाली देहात पुलिस ने राजफाश किया है। पुलिस ने सीएससी संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित संचालक गाजियाबाद के एक ग्रुप से जुड़ा था और स्थानीय लोगों को भी फर्जी प्रमाण पत्र बना 400 रुपये तक वसूलता था।नगर पालिका में एक माह में तीन लोग फर्जी मृत्यु और जन्म प्रमाण पत्र लेकर मोहर लगवाने पहुंचे। पालिका कर्मचारियों ने 25 फरवरी को अहकाम पुत्र फारूख अंसारी निवासी किदवई नगर को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पूछताछ में अहकाम ने बताया कि उसने आइपी कालेज के बराबर में आर्यंस फोटो ग्राफर जनसेवा केंद्र अनूपशहर रोड से बनवाया था। पुलिस ने जनसेवा केंद्र के संचालक चंद्रपाल सिंह पुत्र जगदीश कश्यप निवासी हीरापुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चंद्रपाल ने बताया कि गाजियाबाद निवासी महेंद्र सिंह ने सर्टिफिकेट ऑल एसटीए के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा है, जिसका वह भी सदस्य है। इसी ग्रुप पर उन्हें काम मिलता है और केंद्र में लगे कंप्यूटर और प्रिंटर्स के माध्यम से फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर लोगों से पैसे वसूलते हैं। पुलिस ने जनसेवा केंद्र से तीन कंप्यूटर, यूपीएस, दो प्रिंटर, दो फिंगर मशीन, लेमिनेशन मशीन, नौ आधार कार्ड और फार्म बरामद किए हैं।नगर पालिका के ईओ ने फर्जी मृत्यु और जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले अज्ञात गिरोह की बाबत मुकदमा दर्ज कराया था। टीम ने जनसेवा केंद्र संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।