(ख़बर दृष्टिकोण) बाराबंकी। स्वाट सर्विलांस एवं थाना देवा पुलिस टीम द्वारा लूट व चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु चेकिंग की जा रही थी कि ग्राम कोटवा कलां नहर पटरी के पास मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। पास पहुंचने पर संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिस कारण मोटरसाइकिल फिसल कर नहर पटरी के नीचे बाग की तरफ चली गई। गिरफ्तारी से बचने हेतु अभियुक्त द्वारा पेड़ के पीछे से छिपकर पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग से एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल अभियुक्त वीरेंद्र पाल उर्फ गोले पुत्र जैसी राम निवासी सादीपुर थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी व मनोज कुमार वर्मा पुत्र अनिल वर्मा निवासी अनरवा थाना जहांगीराबाद को गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त वीरेन्द्र पाल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा .32 बोर मय 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 02 अदद ई-रिक्शा, 03 अदद लूट की ई-रिक्शा बैटरी व 25000 रूपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल (UP 32 KC 1137) बरामद की गयी। पूछताँछ से अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वह लूटे गए ई रिक्शा की बैट्री को थाना मसौली क्षेत्रांतर्गत नाग बैट्री की दुकान पर बेच देते हैं। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आनंद नाग पुत्र प्रदीप निवासी त्रिलोकपुर थाना मसौली जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। आरंभिक जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त गण द्वारा थाना देवा व मसौली क्षेत्रांतर्गत ई रिक्शा लूट की घटनाएं कारित की गई थी। विगत 27 अप्रैल 2025 को सायं दो व्यक्तियों द्वारा थाना देवा क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर से भाड़े पर एक ई रिक्शा बुक कराया गया था, तथा उसके दो अन्य साथी मोटरसाइकिल से टीकापुर जंगल के पास ई रिक्शा चालक श्याम मोहन बाजपेई पुत्र सरोज वाजपेई निवासी ग्राम बिशनपुर थाना देवा जनपद बाराबंकी से ई रिक्शा मोबाइल रुपए व आधार कार्ड छीन कर मारा पीटा गया था। पीड़ित श्याम मोहन बाजपेई की मां की तहरीर पर थाना देवा में गंभीर धाराओं में केस पंजीकृत है। वहीं दूसरी घटना अशफाक पुत्र मुनव्वर अली निवासी ग्राम थाना मसौली जनपद बाराबंकी द्वारा 21 अप्रैल 2025 को तहरीर देकर बताया गया कि सायंकाल एक व्यक्ति द्वारा कस्बा मसौली से भयारा के लिए ई-रिक्शा बुक कराया गया था। भयारा पहुंचने पर पूर्व से मौजूद एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर ई रिक्शा मोबाइल छीन लिया गया था। उक्त तहरीर के आधार पर थाना मसौली पर गंभीर धाराओं में कैसे पंजीकृत है।
