Breaking News

चार शातिर चोर गिरफ्तार,नगदी व माल बरामद

 

(मोहनलालगंज पुलिस ने चार शातिर चोरो को गिरफ्तार कर पांच चोरी की घटनाओ का खुलासा,नगदी व जेवरात समेत छ:मोबाइल फोन,दो अवैध तंमचे व चार जिंदा कारतूस बरामद)

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के खुजौली,भुवनखेड़ा,भागूखेड़ा समेत सरोजनीनगर,नगराम में हुयी चोरी की घटनाओ का मगंलवार को पुलिस ने खुलासा करते हुये चार शातिर चोरो को गिरफ्तार किया।चोरो के पास से 19600रूपये व सोने चांदी के जेवरात,छ:मोबाइल फोन समेत दो अवैध तमंचे व चार जिंदा कारतूस बरामद किये।पुलिस ने शातिर चोरो को बरामद माल के साथ न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।

इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया क्षेत्र के खुजौली में राफिया बानो,भुवनखेड़ा में सत्येन्द्र सिहं यादव,भागूखेड़ा मे पूर्व प्रधान सजंय कुमार के घर हुयी चोरी की घटनाओ में मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटनाओ के खुलासे के लिये पुलिस समेत सर्विलासं टीम को लगाया गया था,मगंलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक विजय शंकर सिहं,पटेल सिंह राठी व सर्विलांस सेल के हेड कास्टेबंल ब्रदी विशाल तिवारी,मंजीत सिंह ने पुलिस टीम के साथ सैय्यद बाबा मोड़ के पास घेराबंदी कर चार शातिर चोरो को दबोचकर थाने लाकर कड़ाई से पुछताछ शुरू की गयी तो चोरो ने अपना नाम हरिशंकर उर्फ फुक्कन व बब्लू उर्फ आरटीओ निवासीगण बजेहरा थाना असोहा जनपद उन्नाव,लालू उर्फ हरिशंकर निवासी ललऊखेड़ा थाना उन्नाव,राहुल उर्फ रामकुमार निवासी दंऊ थाना असोहा जनपद उन्नाव बताते हुये मोहनलालगंज के खुजौली,भुवनखेड़ा,भागूखेड़ा समेत

सरोजनीनगर व नगराम मे चोरी की घटनाओ को अजांम देने की बात कबूल की‌‌।दबोचे गये चोरो की निशानदेही पर 19600रूपये व सोने चांदी के जेवरात समेत छ:मोबाइल फोन,दो अवैध तंमचे व चार जिंदा कारतूस बरामद किये गयें।गिरफ्तार शातिर चोरो पर माल बरामदी,आर्म्स एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।

 

रैकी कर चोरी की घटनाओ को देते थे अजांम….

गैंग के सरगना हरिशंकर उर्फ फुक्कन ने पुलिस पुछताछ में बताया चोरी की वारदात को अजांम देने से दो तीन पहले दो से ती‌न साथियों को बाइको से भेजकर अच्छे से रैकी कराने के बाद चड्ढी,बनियान पहनकर व चेहरे पर नकाब लगाकर देर रात चोरी की घटनाओ को अजांम देते थे,वारदात के दौरान गैंग का कोई सदस्य मोबाइल का इस्तेमाल नही करता था,जिसके चलते चोरी की वारदात को अजांम देने के बाद आसानी से भाग निकलते थे ओर मोबाइल ना इस्तेमाल करने से लोकेशन नही ट्रेंस हो पाती थी,जिसके चलते पकड़े नही जाते थें।

 

चोर असली तो माल बरामदगी अधूरी क्यो…….???

क्षेत्रीय लोगो की माने तो पुलिस हर बार असली चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेजने के दांवे करती है तो घटनाओ में चोरी हुये माल की आधी अधूरी बरामदगी क्यो होती है,जैतीखेड़ा में हुयी तीन चोरी की घटनाओ में आधी अधूरी बरामदी दिखाकर चोरो की गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया तो वही मगंलवार को भी पुलिस ने खुजौली,भागूखेड़ा,भुवनखेड़ा गांवो में हुयी तीन चोरी की घटनाओ के खुलासे में पीड़ितो के लाखो के गये माल में कुछ सोने चांदी के जेवरात व पैसे बरामद दिखा कर चोरो को जेल भेज दिया,ऎसे में बड़ा सवाल ये है घटनाओ को अजांम देने के बाद चुराये जेवरातो को चोर किसी ना किसी को बेचते होगे,जिनसे पूरे माल की बरामदगी कर खरीददारो को भी जेल भेजना चाहिए लेकिन पुलिस ऎसा नही करती,जल्दबाजी व गुडवर्क के चक्कर में आधा अधूरा खुलासा व कुछ माल बरामद कर चोरो को जेल भेज देती है।जिसके चलते चोरी हुआ माल पूरा बरामद नही कर पाती हैं।

About Author@kd

Check Also

रोटरी ने बच्चों को वितरित किए निःशुल्क स्कूल बैग

    खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली   कुशीनगर। जूनियर हाईस्कूल कसया में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!