प्रतापगढ़ , । यूपी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान रविवार दोपहर प्रतापगढ़ जनपद के सगरा सुंदरपुर बाजार में रहने वाले एक व्यापारी के मकान में गैस भरे गुब्बारे तैयार करते वक्त आग भड़क उठी। आग की जद में आकर गुब्बार विक्रेता झुलस गया। इसके बाद आनन फानन घर में रखे गैस के चार सिलेंडर बाहर खुले में फेंक दिए गए। ये सिलेंडर एक के बाद एक फट गए लेकिन घर के बाहर होने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। अलबत्ता धमाकों के वजह से मकान की दीवारों दरार आ गई। फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची और घटना की जानकारी ली। झुलसे शख्स को इलाज की खातिर ले जाया गया।प्रतापगढ़ में लालगंज कोतवाली के सगरा सुंदरपुर बाजार में रहने वाले नुरूल का पुत्र मकसूद गैस भरे गुब्बारे बेचने का काम करता है। मकसूद के घर में महाशिवरात्रि के मौके पर भी गैस भरकर गुब्बारे बेचने की तैयारी हो रही थी। रविवार दोपहर करीब एक बजे वह घर के पिछले हिस्से में बैठकर गुब्बारों में भरने के लिए गैस तैयार कर रहा था। उसने एलपीजी सिलेंडर के वाल्व हटाकर चूना समेत दूसरा केमिकल भरा था। उससे तैयार गैस ही गुब्बारे में भरी जाती है। इसी दौरान एक सिलेंडर में आग भड़की जिसकी चपेट में आकर मकसूद झुलस गया।उसके चीखने पर घरवाले जुट गए। फौरन सभी चार सिलेंडर को उठाकर घर के पिछले हिस्से से बाहर फेंक दिया गया। वहां एक के बाद एक चारों सिलेंडर जोरदार आवाज के साथ फट गए। इससे घर की दीवारें चटक गई। मोहल्ला भी दहल गया लेकिन जान माल का कोई खास नुकसान नहीं हुआ क्योंकि सिलेंडर घर से दूर फटे थे।
