आशियाना थाना क्षेत्र का मामला,
आलमबाग,
आशियाना थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान लाखों रुपए का वीडियो कैमरा चोरी कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है
आशियाना थाना क्षेत्र एल जी एफ 139 प्रियम प्लाजा रत्न खण्ड में अपनी दुकान संचालित करने वाला वैभव सिंह पुत्र हरि सिंह ने बताया कि वह फोटो ग्राफर है। वह बीते 18 फरवरी को वह आशियाना थाना क्षेत्र स्थित मल्टी एक्टिविटी पार्क में वैवाहिक कार्यक्रम में विडियो ग्राफी करने गए थे। उस दौरान बेखौफ चोरों ने वीडियो कैमरा चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की है। आशियाना थाना प्रभारी दीपक पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।