संवाददाता अहमद चुनaई
पुरवा उन्नाव आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी व थाना मौरावां पुलिस टीम जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4, पुरवा, मय हमराह क्षेत्र-4, पुरवा व स्थानीय थाना पुलिस स्टाफ मोरमुकुट पांडेय सब इस्पेक्टर, कमलेश तिवारी सब इस्पेक्टर मय हमराह के साथ सँयुक्त रूप से तहसील पुरवा में थाना मौरावां के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध ग्राम जनवारन खेडा में एकबारगी दबिश देते है दो अभियुक्ताओ को शराब बनाते हुए मय उपकरण व लगभग 300 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मौके से 2 भट्टी बरामद करते हुए लगभग 10 कुन्तल महुआ लहन नष्ट किया गया। जिसमें राजकुमारी पत्नी
विजयबहादुर व गंगादेई पत्नी रामकिसुन निवासी जनवारन खेड़ा को शराब बनाते हुए गिरफ्तार करते हुए थाना मौरावां में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।