अमेठी, । अहोरवा भवानी कस्बे में दुकान के अंदर सो रहे रिटायर्ड फौजी की रविवार रात गला रेत कर हत्या कर दी गयी। उसके सिर पर भी चोट के निशान मिले हैं। सुबह अखबार बांटने वाले ने विस्तर पर रक्तरंजित शव देख घर वालों को जानकारी दी। दुकान के भीतर बक्से में रखे दस लाख रुपये और व्यवसायी का मोबाइल फोन गायब मिला है। इससे लूटपाट के इरादे से बदमाशों द्वारा फौजी की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।पूरे गंभीरशाह मजरे पंहौना निवासी सेवानिवृत्त सैनिक रमादत्त मिश्र पुत्र गोकरन प्रसाद अहोरवा भवानी चौराहे पर मिश्रा ट्रेडर्स के नाम से हार्डवेयर की दुकान करते हैं। रोज की तरह वह रविवार की रात भोजन करने के बाद दुकान पर सोने के लिए चले गए। वह दुकान के बरामदे में सो रहे थे। सुबह रिटायर्ड सैनिक का खून से सना हुआ शव विस्तर पर पड़ा मिला। उसने तत्काल मामले की जानकारी परिवारजनों को दी। धारदार हथियार से फौजी का गला काटकर और सिर पर वार कर हत्या की गयी है।अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम देते हुए बक्से में रखी नकदी लूट ले गए। मृतक का मोबाइल भी साथ मे उठा ले गए। लूट और हत्या जैसी सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही क्षेत्राधिकारी डा अजय सिंह ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू की। घटना के राजफास के लिए फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए। मृतक के बेटे नरेंद्र कुमार ने अज्ञात के खिलाफ घटना की तहरीर पुलिस को दी है। वारदात से कस्बे में दहशत व्याप्त है। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।