रायबरेली – विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक, सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने विधानसभा बछरावां, हरचन्दपुर, रायबरेली, सरेनी एवं ऊँचाहार विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु 23 फरवरी को मतदान किया जाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पिछले लोकसभा, विधानसभा चुनाव में जिन क्षेत्रों के बूथों पर मतदान प्रतिशत कम पाया गया है। उन्होंने उन क्षेत्रों के ग्राम पंचायत/नगर पंचायत/मोहल्लावासियों को मतदान हेतु निमंत्रण पत्र/पोस्टर के माध्यम से अपील की है कि पिछले लोकसभा, विधानसभा चुनाव में आपके बूथ में विधानसभा की सबसे कम वोटिंग दर्ज की गई है जो कि रायबरेली जनपद की प्रतिष्ठा से अनुरूप नहीं है। इस बार ये संकल्प लीजिए कि 23 फरवरी 2022 को अपने मतदाधिकार का प्रयोग करते हुए आप अपने-अपने बूथ में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत हासिल करते हुए अपने जनपद को प्रदेश में सर्वोच्च मतदान-प्रतिशत प्राप्त करने वाले जनपद के रूप में पहचान दिलायेंगे। आपसे आग्रह है कि आप सभी बढ़-चढ़कर मतदान करें एवं लोकतंत्र में अपनी सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करें।विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से पूरे जनपद में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप प्रभास कुमार के माध्यम से सभी विधानसभा क्षेत्रों के गांव-गांव व घर-घर तक मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है
संवाददाता अमरेन्द्र यादव