रायबरेली – विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक, सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने सभी मास्टर ट्रेनरों को विधानसभा आवंटित करते हुए निर्देशित किया है कि सम्बन्धित मास्टर ट्रेनर अपनी विधान सभा क्षेत्र से पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान स्थल आईटीआई गोरा बाजार परिसर में प्रातः 08 बजे पहुंचकर उपस्थिति दर्ज करायें एवं विधान सभा के रिटर्निंग आफिसर से सम्पर्क कर उनके निर्देशानुसार तहसील मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। मतदान दिवस के दिन मतदेय स्थल पर ईवीएम संबंधी किसी भी तकनीकी त्रुटि की जानकारी सम्बन्धित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मास्टर ट्रेनरों से दुरूस्त करायी जायेगी। रिटर्निंग ऑफिसर की अनुमति के बिना कोई भी मास्टर ट्रेनर तहसील मुख्यालय से नहीं जायेगा। मास्टर ट्रेनर से सम्बन्धित समुचित व्यवस्था जिलाधिकारी द्वारा की जायेगी। विधानसभा क्षेत्र 177-बछरावां (अ0जा0), 179-हरचन्दपुर, 180-रायबरेली, 182-सरेनी एवं 183-ऊँचाहार की पोलिंग पार्टियों का प्रस्थान आई0टी0आई0 गोरा बाजार परिसर, रायबरेली से 22 फरवरी को एवं विधानसभा 181-सलोन (अ0जा0) की पोलिंग पार्टियों का प्रस्थान आई0टी0आई0 गोरा बाजार परिसर, रायबरेली से 26 फरवरी 2022 को प्रातः 08ः00 बजे होगा। निर्वाचन ड्यूटी मे किसी प्रकार की शिथिलता को गम्भीरतापूर्वक लिया जायेगा एवं सम्बन्धित के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। विधानसभा बछरावां, हरचन्दपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊँचाहार एवं सलोन विधानसभा क्षेत्रों में 12-12 मास्टर ट्रेनर को नियुक्त तथा 183-ऊँचाहार विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 मास्टर ट्रेनरों को नियुक्त किया गया है।