Breaking News

लापरवाही या उदासीनता कतई नहीं की जायेगी बर्दाश्त : डीएम

 

 

रायबरेली – जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में कोविड-19 ओमीक्रॉन की समीक्षा बैठक करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कोरोना के नये संक्रामक वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए निगरानी समितियों को सक्रिय रखा जाए। जिन स्थानों पर आम जनमानस व बाहरी लोगों का आना जाना रहता है। वहां पर निगरानी समितियों की देखरेख में कोविड-19 की जांच व वैक्सीनेशन आदि कार्य किये जाए। बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा है कि किसी भी प्रकार की कोताही या शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में जो भी अधिकारी या कर्मचारी अभी भी किन्हीं कारणों से छूटे है, वे अपना वैक्सीनेशन करा ले तथा आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक विभाग के विभागाध्यक्ष इसक प्रमाण पत्र देंगे कि हमारे यहां सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वैक्सीनेशन हो गया है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालयों में टीमें भेजकर जो भी कर्मी अभी वैक्सीनेशन से छूटेे है, उनका वैक्सीनेशन सुनिश्चित करा लिया जाये।जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मुख्य विकास अधिकारी से जनपद के एल-1 एल-2 एव एल-3 चिकित्सालयों व ऑक्सीजन प्लांटों के क्रियाशीलता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी का ट्रायल एवं सिलेण्डरों की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने लैब एवं टेस्टिंग मशीन की जानकारी ली तथा निर्देश दिया कि जो भी कमियां है, उसे दुरूस्त करा ली जाये। एम्बुलेंस की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि जो भी एम्बुलेंस है, वे क्रियाशील रहे। उसमें कोई दिक्कत न आने पाये। उन्होंने सैम्पलिंग को और बढ़ाये जाने के लिए कहा, इसके लिए जरूरत पड़े तो टीमों की संख्या को भी बढ़ाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कांटेक्ट टैªसिंग, ट्रैकिंग, सैम्पलिंग तथा वैक्सीनेशन आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने ईओं नगर पालिका/पंचायत को निर्देशित किया है कि साफ-सफाई, सैनेटाइजेशन एवं जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जाये तथा मास्क व सोशल डिस्टेसिंग आदि के लिए प्रेरित किया जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 वीरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, एसडीएम सदर जीतलाल, सूचना विभाग के प्रचार सहायक बड़े लाल यादव, समस्त अपर चिकित्सधिकारी सहित निगरानी समितियों कर्मचारीगण उपस्थित रहे

 

संवाददाता अमरेंद्र यादव

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!