Breaking News

सपा और कांग्रेस ने गरीबी की जगह गरीबों को ही हटाया – अमित शाह

 

कांग्रेस को उनके ही गढ़ रायबरेली में जमकर घेरा

सपा-बसपा-कांग्रेस ने गरीबों के नाम पर ठगा

जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टीकरण इसके अलावा उन्होंने कोई काम नहीं किया

रायबरेली, । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चौथे तथा पांचवें चरण के मतदान वाले क्षेत्रों को मथ रहे भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह ने कांग्रेस को उनके ही गढ़ रायबरेली में जमकर घेरा। अमित शाह ने रायबरेली में ऊंचाहार से भाजापा के प्रत्याशी अमरपाल मौर्य के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस के साथ बहुजन समाज पार्टी को भी अपने निशाने पर रखा। अमित शाह ने कहा कि अमर पाल को जिताएं यूपी में सबसे विकसित ऊंचाहार होगा।अमित शाह ने ऊंचाहार में कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने लम्बे समय तक शासन किया और कहा कि गरीबी हटाएंगे। इन लोगों ने गरीबी को हटाने के स्थान पर गरीबों को ही हटा दिया। उत्तर प्रदेश में इतने वर्षों तक सपा-बसपा-कांग्रेस ने गरीबों के नाम पर वोट लिए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा देश में कोई प्रधानमंत्री ऐसे नहीं हुए जिन्होंने गरीबों का भला किया हो। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 1.67 करोड़ माताओं-बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों के लिए काम किया है। अब उत्तर प्रदेश में कोई खाई नहीं है, सभी को 22 से 24 घंटे बिजली मिल रही है, पहले तो कुछ ही जिलों तक बिजली मिलती थी। भाजपा सरकार ने हर योजना का लाभ देने में किसी के साथ भी कोई भेदभाव नहीं किया है। सभी को सरकारी योजना का पूरा लाभ मिल रहा है।अमित शाह ने कहा किकई साल से प्रदेश में सपा-बसपा, बसपा-सपा ये बुआ भतीजा की सरकारें चली। जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टीकरण इसके अलावा उन्होंने कोई काम नहीं किया। मैं तो आज रायबरेली में आया हूं, गांधी परिवार का सीट होता था, है भी। मुझे बताओ भाजपा शासन आने से पहले कभी बिजली रानी आपके घर में 24 घंटे रही क्या। जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टीकरण उसने पूरे यूपी में माफियाओं, दबंगों राज था। हर जिले में एक-एक माफिया मुख्यमंत्री बनकर बैठे थे। गरीबों की जमीन कब्जाते थे और इनको बचाने वाला कोई नहीं था। उन्होंने कहा कि मुझे बताओ की ऊंचाहार, रायबरेली में कोई माफिया बचा है क्या। पूरे यूपी में योगी जी ने एक भी बाहुबली नहीं रखा।यूपी में बाहुबली नहीं है तो बजरंगबली है।अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तो बुआ-भतीजा की सरकार कई साल तक चली। इन्होंने तुष्टिकरण, जातिवाद, परिवारवाद के अलावा कुछ नही किया। रायबरेली तो गांधी परिवार की सीट रही है। उन्होंने जनता से पूछा कि भाजपा शासन आने से पहले क्या रायबरेली में बिजली आती थी क्या। अब भाजपा सरकार में 22-24 घंटे तक बिजली आती है। अमित शाह ने कहा कि यहां के डलमऊ मेले को राष्ट्रीय मेला भाजपा ने बनाया है।हमंत्री अमित शाह ने ऊंचाहार के कमोली मजरे किशुंदासपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण में सपा, बसपा का सूपड़ा साफ हो गया। उत्तर प्रदेश की जनता ने पहले और दूसरे चरण में भाजपा की 300 सीटों की सरकार बनाने की नींव डालने का काम किया है। तीसरे और चौथे चरण में आप लोगों को उस नींव पर एक भव्य इमारत बनाने का काम करना है।

About Author@kd

Check Also

कैपीसिटी बिल्डिंग आफ ड्रग रेगुलेटर्स” विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ   उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!