रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
कालपी जालौन चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निषाद पार्टी भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार छोटे सिंह चौहान के समर्थन मैं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने कांति नगर की सड़कों में रोड शो तथा जनसंपर्क करके चुनाव में सहयोग मांगा। दोपहर पौने तीन बजे हेलीकॉप्टर से निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ठक्कर बापा इंटर कालेज के ग्राउंड में स्थित हैलीपेड में उतरे। निषाद पार्टी भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार छोटे सिंह चौहान के साथ खुली जीप से रवाना हुए। ठक्कर बापा इंटर कालेज, आलमपुर,टरनंनगंज बाजार,खोवा मंडी होते हुए काफिला चुनाव कार्यालय में पहुंचा। इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने यमुना नदी के बीहड़ स्थित देवकली तथा हीरापुर गांव में पहुंचे। उन्होंने जनता से जनसम्पर्क करके गठबंधन के उम्मीदवार छोटे सिंह चौहान को समर्थन एवं सहयोग करने का आव्हान किया। चुनाव प्रचार का वक्त शाम ५ बजे खत्म होने से पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद फिर से हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए।
