कानपुर देहात, । इटावा-कानपुर हाईवे पर अकबरपुर से कानपुर की ओर जा रहे टैंकर में रिसाव होने से एलपीजी के गुबार उठने लगे। अचानक तेज रिसाव देख टोल पर हड़कंप मच गया। टोल कर्मियों की सूझबूझ से रिसाव को बंद किया गया और उसे टोल से एक किमी दूर खड़ा कराया। शनिवार देर शाम कैप्सूल टैंकर औरैया अकबरपुर से कानपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान बारा टोल के छह नंबर लेन पर टैंकर से गैस का रिसाव शुरू हो गया। गैस के गुबार उठते देख टोल पर अफरा-तफरी मच गई। इसके साथ ही टोल पर आवागमन बाधित हो गया। वहीं आवागमन करने वाले लोग एलपीजी को देख सहम गए और वाहन सहित सुरक्षित स्थान तलाशने लगे। लोगों की भगदड़ देख हरकत में आए टोल कर्मी ने आनन फानन में टैंकर को टोल के पास रोक लिया। इसके बाद कर्मी उसे टोल से एक किलोमीटर दूर सुरक्षित स्थान पर ले गए, जिसके बाद रिसाव बंद किया गया। डीजीएम मनोज शर्मा ने बताया कि पंजाब नबंर का टैंकर कानपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक रिसाव होने से भगदड़ मच गई।गैस टैंकर से जिस गति से गैस लीक हो रही थी। उससे हल्की सी चिंगारी से बड़ा हादसा हो सकता था। इससे टोल के साथ ही आसपास के करीब दो किमी का क्षेत्र प्रभावित हो सकता था। अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताते हैं कि टैंकर में गैस के अनुपात पर हादसे का आकलन किया जा सकता है। यदि टैंकर में गैस से भरी थी तो दो किमी का क्षेत्र प्रभावित हो सकता था।