बेटे के साथ मिलकर करती है गाली गलौच एससी एसटी एक्ट में फसाने की देती है धमकी।
पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग चौकी क्षेत्र के बलदेव विहार का मामला।
पीड़ितों ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को दी तहरीर।
लखनऊ।संवाददाता
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में तेलीबाग पुलिस चौकी इलाके के बलदेव विहार कालोनी में रहने वाली एक महिला ने सड़क को टीन शीट लगाकर दो साल पहले बंद कर दिया,जिसने भी विरोध किया उसी से गाली गलौच की, कई बार पुलिस को सूचना दी गई लेकिन उस दबंग महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई,इसी क्रम में बुधवार को जब एक पड़ोसी ने सड़क खोलने के लिए कहा तो महिला का बेटा घर में घुसकर गाली गलौच करता रहा,इसके बावजूद किसी ने कुछ नहीं कहा और मनबढ़ युवक का वीडियो बना लिया, सभी पड़ोसियों ने मिलकर मामले की सूचना पीजीआई कोतवाली पुलिस को दी है।
योगेन्द्र प्रताप सिंह, अपने परिवार के साथ न्यू बल्देव विहार,तेलीबाग कोतवाली पीजीआई,लखनऊ में रहते हैं,पीजीआई कोतवाली पर मौजूद योगेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके घर के सामने से 8 फिट सड़क है,जो आगे ब्राह्मण टोला तक जोड़ती है। जिसको मुहल्ले की रहने वाली संगीता देवी, पति का नाम विजयेन्द्र चन्द्रा ने दो साल से टीन शीट को मोटे लोहे के एंगल लगाकर बंद कर दिया है, और सड़क पर सीमेंट का चबूतरा बनाकर उस पर अपनी कार को पार्क करती है। नगर निगम द्वारा निर्मित टाइल लगी इस सड़क को बंद करने से आवागमन बाधित है।इस मामले में संगीता देवी से मोहल्ले के लोगों ने जब भी बात की उसके साथ गाली गलौच की जाती है, और झूठे एससी एसटी एक्ट में फसाने की धमकी देती है।
बुधवार को जब उससे रास्ता खुलवाने के सम्बन्ध में बात की गई तो उसका बेटा घर में घुसकर गाली गलौच करता रहा।
गौरव सेनानी कल्याण संस्थान तेलीबाग के महा सचिव लक्ष्मी कांत बाजपेई,उपाध्यक्ष भीम शंकर मिश्रा,सहित दर्जनों लोगों ने महिला की दबंगई के बारे में बताया और कहा कि महिला एस सी एस टी एक्ट में फसाने की धमकी देती है और पुलिस कार्रवाई नहीं करती है।
योगेंद्र सिंह और लक्ष्मी कांत बाजपेई ने बताया कि इस मामले की शिकायत नगर आयुक्त से भी की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है,मामला कभी भी गंभीर रूप धारण कर सकता है।
वर्जन
इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह से जब इस मामले की जानकारी चाही तो उनका कहना था कि मामला संज्ञान में है,मौके की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
