खबर दृष्टिकोण । अभिषेक कुमार
लखनऊ । चौक । एक ओर जहा लखनऊ विकास प्राधिकरण आयदिन बिना नक्से के बन रही बिल्डिंगो को सील करते नजर आ रहा है । वही दूसरी ओर क्षेत्र मे नक्खास मार्केट मे मानको की धज्जियाँ उड़ती उस वक्त दिखाई दी जब नक्खास मार्केट मे ही नगर निगम की दुकान का सटर बंद कर अंदर ही अंदर बेसमेंट खोद डाला । और रातो रात बेसमेंट बनाया जा रहा है । वही नगर निगम की रेंट पर दी गई दुकानों पर बिना नगर निगम अनुमति के बेसमेंट खोदा जा रहा है । और नगर निगम को खबर तक ना होना ये तो नगर निगम की लापरवाही दर्शाता नजर आ रहा है । बता दे कि नक्खास मे पुरानी एलडीए मार्केट मे दुकान संख्या 46 व 47 जो कि 120 स्वायर फिट की बताई जा रही है । उसमे रातोरात बेसमेंट खोदा जा रहा है । नाम ना छापने की शर्त पर पास के ई दुकानदार ने बताया कि दुकान मालिक अकबर अली ने बिना अनुमति के दोनो दुकानों के नीचे सटर बंद कर अंदर ही अंदर बेसमेट खोद कर निर्माण करना शुरू कर दिया है । वही नगर निगम के रेंट विभाग के अधिकारी ने बताया कि खबर मिली है । दुकानों को नोटिस जारी की जा रही है । नोटिस चस्पा कर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
