सीएम योगी आदित्यनाथ ने घेरा सपा को बोला जवाबी हमला
इटावा/कन्नौज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सपा पर खूब बरसे। कहा, सैफई खानदान में महाभारत के सारे रिश्ते मौजूद हैं। अब चाचा-भतीजे के रिश्ते में संकट नजर नहीं आता, क्योंकि प्रदेश स्तर के नेता शिवपाल सिंह यादव की दुर्गति कर दी गई। वंशवादी, परिवारवादी समाजवादी पार्टी ने सबका साथ तो लिया, लेकिन विकास सिर्फ सैफई का किया। कोरोना संकटकाल में सैफई खानदान मदद के लिए कहीं नजर नहीं आया। जब इस खानदान का ही पेट नहीं भरता तो जनता की मदद के लिए भला कैसे आगे आता। इटावा सदर विधानसभा क्षेत्र के रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार में युवाओं के हाथों में तमंचे थमाये जाते थे, जबकि भाजपा डिफेंस कारिडोर बना रही। युवाओं की भर्ती कर देश की सीमा की सुरक्षा से जोडऩे का काम किया जाएगा। अब प्रदेश में बम फेंके जाने से कफ्र्यू नहीं लगता, बल्कि धूमधाम से कांवड़ यात्रा हर-हर, बम-बम के जयघोष संग निकलती हैं। बम फेंकने वाले दूसरे लोक में पहुंचा दिए गए हैं। कोरोना संकटकाल में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने जीवन-जीविका बचाई। शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन से अब कफ्र्यू लगाने की आवश्यकता नहीं रही। मोदी और भाजपा की वैक्सीन बताने वालों को जनता वोट की चोट दे रही है, क्योंकि वह जान गई है कि डबल इंजन की सरकार ही संकट के समय साथी थी, बाकी अवसरवादी हैं। पहले महामारी से ज्यादा मौतें भुखमरी से होती थीं, लेकिन हमने दो बार राशन देकर जीवन बचाया। कन्नौज के बोर्डिंग ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी ने कानून-व्यवस्था, इत्र और भ्रष्टाचार को लेकर सपा पर निशाना साधा। कहा-अब सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच रहा। पहले यही पैसा इनके इत्र वाले मित्र के घर जाता था। 2012 में जब सपा की सरकार आई थी तो राम मंदिर, कचहरी, सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमे वापस लिए जाते थे। मुख्यमंत्री ने कहा, हमारे एक हाथ में विकास की छड़ी तो दूसरे में बुलडोजर का लीवर है सपा सरकार में आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए गए। बेटियां, व्यापारी सुरक्षित नहीं थे, हर तरफ गुंडागर्दी थी। जमीनों पर कब्जे हो रहे थे। भाजपा सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वाड, एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स बनाकर बेटियों की सुरक्षा और जमीनों को कब्जा मुक्त कराने का काम किया। पूरे प्रदेश में 64 हजार हेक्टेयर जमीन को कब्जा मुक्त कराने संग दो हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। देश में उत्तर प्रदेश अर्थव्यवस्था में नंबर वन बनने की दिशा में अग्रसर है। अगली बार सरकार बनने पर एक करोड़ युवाओं को स्मार्ट फोन-टैबलेट दिए जाने की घोषणा की तो विपक्ष ने इस पर एतराज कर चुनाव आयोग से शिकायत कर दी। कहा, दोबारा सत्ता में आते ही एक करोड़ नहीं, वरन दो करोड़ युवाओं को स्मार्ट फोन-टैबलेट देंगे। महत्वाकांक्षी पचनद (यमुना, सिंध, क्वारी, चंबल व पहुज) परियोजना में बांध और पर्यटन के काम काम ठीक ढंग से कराएंगे। अपराधियों से उनकी सरकार कोई समझौता नहीं करती। पहले दंगों में कारोबार प्रभावित होता था। दुकानें बंद रहती थीं। अब देखो कितना बदलाव आया है। चुनाव से पहले समाजवाद के नाम से इत्र लांच किया गया। इत्र में इन्होंने जनता की गाढ़ी कमाई कैसे घर में छिपा रखी थी, ये आप सब जानते हैं। आपके पूर्वजों ने इत्र को दुनिया में मशहूर किया, मगर इन्होंने बदनाम करने का काम किया।
