केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ा
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | सआदतगंज कोतवाली क्षेत्र के हसनगंज बावली चौकी के पास बुधवार देर रात दो भाईयों के बीच विवाद हो गया। जिसमें आवेश में आकर बड़े भाई ने छोटे भाई फैसल (19) के पेट में चाकू घोंप दिया। वारदात को अंजाम देकर बड़ा भाई घटनास्थल से भाग निकला, लेकिन परिजनों के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने उसे दौड़ाकर धर दबोचा। इसके बाद छोटे बेटे को लेकर केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में पहुंचे, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। वारदात की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सआदतगंज इंस्पेक्टर बृजेश सिंह के मुताबिक, हसनगंज बावली चौकी निवासी बबलू सपरिवार रहते हैं। बुधवार रात देर रात छोटे बेटे फैसल का बड़े भाई इकलाख से झगड़ा हो गया था। चंद मिनट में दोनों के बीच मारपीट होने लगी। इन्होंने बताया कि जब तक परिजन दोनों में बीच-बचाव कराते, तब आवेश में आकर इकलाख ने फैसल के पेट में चाकू घोंप दिया। मां परवीन का कहना है कि बुधवार रात इकलाख और फैसल दोनों नशे में धुत होकर घर पहुंचे थे। किसी बात लेकर दोनों बेटे आपस में झगड़ा करने लगे। बताया कि बेटी आतिशा ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन इकलाख ने बेटी को भी पीटना शुरू कर दिया। बताया कि बहन को बचाने के लिए फैसल ने बड़े भाई पर पथराव कर दिया। जिसके बाद इकलाख ने किचन से चाकू लेकर आ गया। फिर फैसल के पेट पर उसने ताबड़तोड़ चाकू से कई वार कर दिया। चाकू के वार से बेटा फैसल जमीन पर गिर गया और वह दर्द से छटपटाने लगा।
पड़ोसियों ने दौड़ा का पकड़ा
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि फैसल की आवाज सुनकर परिजन इकलाक की तरफ बढ़े, लेकिन वह मौके से भाग निकला। इस पड़ोसी व उसने परिवारिक सदस्यों ने इकलाख को दौड़ाकर धर दबोचा। वहीं, परिजन फैसल को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, मगर हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों ने फैसल को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां,कुछ घंटे बाद फैसल में अस्पताल में दम तोड़ दिया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया में नशेबाजी के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या की है। फिलहाल, हत्यारोपी को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी। घटनास्थल से पुलिस ने चाकू बरामद किया है।