खबर दृष्टिकोण संवाद
कुशीनगर । जनपद में हाईवे पर जीएसटी अधिकारी बनकर आम जनमानस के साथ साइबर ठगी करने वाले गैंग का सोमवार को कुशीनगर पुलिस ने पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है।
मामला जनपद के थाना तमकुही राज क्षेत्र का है जहां चेकिंग के दौरान कोटवा नहर चौराहे के पास छपरा अहिरौली मोड़ सड़क के पास से फर्जी जीएसटी अधिकारी बनकर ठगी करने वाले 09 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी अपराधी भिन्न- भिन्न ट्रान्सपोर्टरों के ट्रको में अंकित उनके मालिकों के मो0 नम्बरों की फोटो अपनी मोबाइल में खिच लेते थे। और फिर उन मालिकों से फर्जी मोबाइल नम्बरों से लदे हुए मालों की डिलिवर पार्टी बन कर मोबाइल से सम्पर्क करते तथा अपने को सरकारी जीएसटी कर अधिकारी बताकर जीएसटी कर माल के सम्बन्ध में अपूर्ण कागज का डर दिखा कर व कुट रचित सरकारी दस्तावेजों से अपने छल व धोखाधड़ी करते हुए धोखे से उनको विश्वास में लेकर भिन्न -भिन्न खातो में लाखों रुपये आनलाईन साइबर ठगी करके वसूली कर लिया करते थे। लेकिन सोमवार को थाना तमकुहीराज, साइबर थाना व स्वाट की संयुक्त टीम ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने बताया कि ये सभी साइबर अपराधी कुशीनगर जनपद के थाना क्षेत्र तमकुहीराज के रहने वाले हैं जिनकी पहचान नासिर खान, मोईन खान, लालू यादव, सैफ अली उर्फ टिन्कू, महरुद्दीन, जैफ अली, अजय कुमार चौहान उर्फ भोला, मुखिया यादव उर्फ प्रिन्स यादव, चन्दन कुमार धोभी के रूप में हुई। जिनके पास से मौके पर विभिन्न सामग्रियां बरामद की गई है जिसका उपयोग करके यह सभी साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। इनमें कुछ अपराधियों पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर पूर्व में अपराधिक मामले भी दर्ज हैं। इन सभी साइबर अपराधियों के विरुद्ध स्थानीय पर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आईटी एक्ट, धोखाधड़ी समेत विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।



