सीसीटीवी कैमरे में कैद हुयी टप्पेबाजों की तस्वीरें
रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
कुठौंद (जालौन)। सोमवार की शाम लगभग तीन बजे बाइक सवार दो टप्पेबाजों ने बस स्टैंड जा रही एक महिला को रोकते हुये उसे बातों में उलझा लिया इसी दौरान टप्पेबाज महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र व कान के बाले लेकर मौके से रफूचक्कर हो गये। जब महिला को जक्का खुला तो वह चीखने चिल्लाने लगी इस पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। बाद में पीड़ित ने मामले की तहरीर कुठौंद थाना पुलिस को दी।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा कुठौंद निवासिनी राजेश्वरी पत्नी महेश प्रजापति लगभग तीन बजे किसी काम से बस स्टैंड की ओर जा रही थी तभी रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया और फिर बातों में महिला को उलझा दिया। जब तक महिला युवकों की चाल समझ पाती युवकों ने महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र व कान के बाले अपने कब्जे में कर मौके से रफूचक्कर हो गये। दिन दहाड़े जब महिला को अपने साथ टप्पेबाजी का एहसास हुआ तो वह चीखने चिल्लाने लगी। जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गये। बताया जाता है कि बाइक सवार टप्पेबाजों की करतूत समीप में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। घटना की जानकारी थाना पुलिस को पता चली तो पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर महिला से घटना के संबंध में जानकारी ली। बाद में पीड़ित महिला की ओर से टप्पेबाजी के संबंध में लिखित तहरीर थाना पुलिस को दी गयी। महिला से टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाले टप्पेबाजों के चेहरे स्थानीय लोग पहचानने का प्रयास कर रहे थे।
फोटो परिचय—
आपबीती सुनाती पीड़ित महिला।