खबर दृश्टिकोण मंसूर अहमद संवाददाता लखनऊ
गोसाईंगंज इलाके में एक अज्ञात चोर द्वारा छत का जाल काटकर दुकान के अंदर घुसकर चोरी किये जाने कर मामले में पुलिस के एक बाल अपचारी चोर की गिराफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया।
गोसाईंगंज पुलिस के मुताबिक पीडित मान सिंह निवासी ग्राम दुनियापत खेड़ा थाना गोसाईगंज ने बताया कि उसकी परचून की दुकान ग्राम सईयागोझ में नगराम-निलमथा रोड पर स्थित है। दिनांक 04 जून.2025 की रात्रि करीब 08.00 बजे पीड़ित प्रतिदिन की भांति अपनी दुकान बंद करके घर चले गये गुरुवार की सुबह जब वादी अपनी दुकान खोलने पंहुचे तो दुकान का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला व दुकान में रखी नगदी गायब मिली।
इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौके पर घटनास्थल पर पंहुचकर मामले की तफ्तीश किया गया तो पाया कि दुकान की छत पर खून पड़ा हुआ था, जिसके निशान दुकान के बगल में स्थित मकान तक जा रहे थे।
पुलिस द्वारा बगल के मकान में जाकर जांच की गयी तो बाल अपचारी उम्र करीब 16 वर्ष द्वारा उक्त चोरी की घटना जनपद बाराबंकी निवासी अपनी बुआ के लड़के के साथ मिलकर कारित किया जाना पाया गया। बाल अपचारी की निशानदेही पर दुकान से चोरी की गयी नगदी एवं घटना में प्रयुक्त आलानकब 01 अदद हथौड़ी व 01 अदद पिलास को बरामद किया गया।