जहां एक तरफ कोविड़ का कहर है वहीं जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं इतनी शिकायतों के बाद भी नही लिया संज्ञान दुर्गन्ध से रहागीर परेशान 6 दिनों से मृतक घोड़ा सड़ रहा है।
राजधानी लखनऊ के जोन आठ आशियाना पकरी पुल नहर में आज करीब छ दिनों से एक मृतक घोड़ा पड़ा है जिसकी शिकायत नगर निगम के कई जिम्मेदारों से की गई लेकिन अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगती है आशियाना जोनल अधिकारी संगीता कुमारी ने कसम खा रखी है फोन न उठाने की नाही नगर निगम के इंस्पेक्टर राकेश झा फोन उठाते है
बड़े बड़े अफसरों को ट्वीट करने पर भी कोई करवाही नही हुई ।
