ग्रामीणों के बीच लोकल बनाम बाहरी की चर्चाये हुई तेज
लखनऊ । सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र के जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं क्षेत्र के चुनावी समीकरण भी तेजी से बदलते नजर आने लगे हैं । क्षेत्र में चुनाव के संबंध में मतदाताओं के बीच जाकर राष्ट्र के सबसे बड़े मतदान रूपी पर्व के रुझान के संबंध में पूछने पर लोगों ने बताया । जहां वर्ष 2017 में सभी ने एकमत होकर क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा को वोट देकर स्वाति सिंह को विजई बनाया था और वह राज्य मंत्री भी बनी । चुनाव जीतने के बाद वह सिर्फ कुछ लोगों के ही बीच में सिमट कर रह गयी, और जनता व क्षेत्र के विकास से से कोई नाता नही रह गया था। शायद इसी नजरिए को भापते हुए भाजपा ने राजेश्वर सिंह को एक नए चेहरे के रूप में क्षेत्र को प्रत्याशी दिया। प्रत्याशी बदलने से क्षेत्र के लोगों ने शुरुआत में जहां भाजपा प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देकर भारी मतों से विजई बनाने का मन बनाया था । वही अब परिदृश्य कुछ बदलता पर नजर आया । मतदाताओं ने कहा वर्तमान समय में भाजपा प्रत्याशी के साथ बराबर चलने वाले 25-30 लोग ही आगे पीछे लगे रहते हैं। नहीं बस जनता से कोई संवाद कर पाते हैं ना जनता ही उनसे कुछ कह पा रही है, यहां तक कि क्षेत्र के कई ग्रामीण अंचलों के जनप्रतिनिधियों ने भी यह स्वीकार किया । लोगों का कहना है कि अभी चुनाव के दौर में जब यह स्थिति है,तो विजई होने के बाद मिलना तो दूर किसी समस्या के लिए फोन पर भी कह पाना भी दुश्वर होगा । इतना ही नहीं साथ चल रहे लोगों द्वारा क्षेत्रीय मीडिया के लोगों को फोटो लेने से भी रोक कर धक्का दे दिया जाता है । जब क्षेत्र के काफी लोगों से इस संबंध में उनकी मंशा जानी गई तो उन्होंने कहा अब हम लोग किसी कीमत पर किसी बाहरी व्यक्ति को मतदान नहीं करेंगे । और ऐसा हम लोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहे उस वचन का भी निर्वहन करेंगे जिसमें उन्होंने विगत वर्ष लोकल फॉर वोकल का नारा दिया था । हम लोग मोदी जी की उसी बात को ध्यान में रखते हुए सिर्फ और सिर्फ अपने लोकल प्रत्याशी रुद्रदमन सिंह को भारी मतों से विजई बनाकर इस बार विधायक बनाएंगे ,जिससे वह क्षेत्र के होने के कारण क्षेत्र में रहकर क्षेत्र का विकास कर सके। जब उनसे यह जानना चाह गया कि रुद्र दमन ही क्यों ? लोगों का कहना है रुद्र दमन सिंह विगत चार पंचवर्षीय से सरोजनी नगर क्षेत्र के चारों जिला पंचायत क्षेत्रों से स्वयं अथवा अपनी पत्नी को लड़ाते रहे और हमेशा निर्दलीय हैसियत से ही चुनाव जीता है,वर्तमान में भी उनकी पत्नी किरन सिंह सरोजिनी नगर के वार्ड नंबर 17 से भारी मतों से विजई होकर जिला पंचायत सदस्य हैं । यह प्रत्येक व्यक्ति बिना किसी जाति धर्म का भेदभाव किये सभी की हर संभव मदद के लिए तत्पर रहते हैं । इनके स्वर्गीय पिता देवेंद्र सिंह आजादी के बाद से लगातार क्षेत्र के गहरू ग्राम सभा के नगर निगम में सम्मिलित होने तक ग्राम प्रधान रहे और क्षेत्र की जनता कि हर प्रकार से हर संभव मदद व सहायता करते रहे हैं । रुद्र दमन सिंह भी अपने पिता की हमेशा क्षेत्रवासियों के हर संभव मदद हेतु 24 घंटे तैयार रहते हैं ।
