(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। शहर में रविवार देर रात नशे में धूप होकर तेज रफ्तार से कार चला रहे एक शराबी ने एक के बाद एक विक्रम टेंपो व ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में जहां स्विफ्ट कार समेत विक्रम व ऑटो क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं विक्रम टेंपो का चालक घायल हो गया, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। नगर कोतवाली इलाके के देवा रोड रेलवे ओवर ब्रिज पर रविवार देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित मारुति स्विफ्ट डिजायर नंबर यूपी 32 केएल 4483 सामने से आ रहे एक विक्रम टेंपो में जोरदार टक्कर मारने के बाद पीछे आ रहे एक ऑटो में जा घुसी। इस हादसे में जहां तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, तो वहीं टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत यह रहा कि हादसे के समय विक्रम व ऑटो में सवारियां नहीं थी। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे की सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल विक्रम चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं हादसे के बाद ओवरब्रिज पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों के चलते जाम लगने लगा। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया, तब जाकर ओवरब्रिज पर यातायात बहाल हो सका।
