Breaking News

सुरक्षा बलों के ठहराव वाले स्थानों का जायजा लिया एएसपी ने

 

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

जालौन (उरई)। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आने वाले सुरक्षा बल के जवानों को आधा दर्जन स्थानों पर ठहराया जायेगा। नगर में बनाये गये स्थानों का एएसपी ने जायजा लिया तथा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक असीम चैधरी ने शुक्रवार को कोतवाली आकर विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए रणनीति बनाई तथा कोतवाली प्रभारी से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी के साथ अपराध व अपराधियों पर चर्चा की। उन्होंने प्रभारी को सक्रिय अपराधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग सम्पन्न कराने के लिए आने वाले सुरक्षा जवानों को ठहरने के नगर में 6 स्थान चिह्नित किया गया है जिसमें स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज, सेठ वीरेन्द्र कुमार महाविद्यालय गूढ़ा, कृष्ण बल्लभ श्रवण कुमार महाविद्यालय लहरूवा, जगरानी ओछेलाल बौद्ध बालिका महिला महाविद्यालय, कन्हैयाधाम मैमोरियल बाल विद्या मंदिर, कन्हैयालाल विष्णुचरण महाविद्यालय को सम्मलित किया गया है। इसके साथ ही एमएल कान्वेंट उरई रोड व चुंगी 4 पर बने एक और विद्यालय को सुरक्षा बल को ठहरने के अधिग्रहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिए कि वह इन केंद्रों पर जाकर रोशनी, पेयजल, सफाई, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं को देख लें तथा उन्हें दुरुस्त करा दंे। इस मौके पर इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, एसएसआई दिलीप कुमार मिश्रा, एसआई राजकुमार निगम समेत कोतवाली का स्टाफ उपस्थित रहा।
फोटो परिचय—
निरीक्षण करते एएसपी असीम चैधरी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!