Breaking News

सौतेली मां की हत्या करने का आरोपी कलयुगी बेटा गिरफ्तार


गोण्डा । जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिये कड़े निर्देश के क्रम में थाना कटराबाजार पुलिस ने गैर इरादतन हत्या करने के आरोपी शिवाकान्त उर्फ बड़े बाबू को गिरफ्तार कर आलाकत्ल ईंट का टुकड़ा बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी ने दिनांक 19.01.2022 को आपसी विवाद के चलते अपनी सौतेली मां राजदुलारी को गाली-गुप्ता देते हुए ईंट पत्थर से मारा-पीटा था। जिससे उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। जिसके सम्बन्ध में मृतका के पति स्वामीप्रसाद द्वारा थाना कटराबाजार मे अपने लड़के के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिससे पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-28/21, धारा 323,504,304 भादवि थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा में आरोपी शिवाकान्त उर्फ बडेबाबू पुत्र स्वामीप्रसाद निवासी ग्राम सिसई जोगा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा की गिरफ्तारी कर उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार कर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह कटराबाजार मय टीम मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

error: Content is protected !!