लेखपाल ने कार से लैपटाप चोरी करते किशोर को दबोचा, किया पुलिस के सुपुर्द,
पीड़ित की शिकायत पर किशोर को कस्टडी में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके का मामला,
आलमबाग,
कृष्णा नगर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित मैट्रो स्टेशन के नीचे शनिवार सुबह कार सवार लेखपाल से गाडी से मोबिआयल गिरने की बात कह एक शातिर किशोर ने गाड़ी में रखा लैपटाप चोरी करने का प्रयास किया। वहीं गाडी में रखा लेपटाप चोरी करते देख लेखपाल ने किशोर को दबोच लिया और स्थानीय पुलिस को सौंपते हुए शातिर के खिलाफ लिखित शिकायत की है। पुलिस गिरफ्त में किशोर को गिरफ्त में लेकर पूछताछ में जुटी है।
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित सिन्धु नगर में रहने वाले सरोजनीनगर तहसील में लेखपाल पद पर कार्यरत सुशील शुक्ला के मुताबिक वह शनिवार सुबह अपनी एक्सयूवी गाड़ी से रमाबाई रैली स्थल चुनाव ड्यूटी में जा रहे थे। इस दौरान कृष्णा नगर स्थित मैट्रो स्टेशन के नीचे एक शातिर किशोर ने गाड़ी मोबिलआयल गिरने की बात कह गाडी में रखा लेपटाप चोरी करने का प्रयास किया। जिसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। वहीं कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि पीड़ित की तरफ़ से लिखित शिकायत आई है और पीड़ित द्वारा पकड़े गए शातिर किशोर से पूछताछ की जा रही है।