लखनऊ। नगर विधानसभा में लोकप्रिय नेता की छवि बना चुके गहरू निवासी कांग्रेस प्रत्याशी रुद्र दमन सिंह को जनता बढ़-चढ़कर समर्थन दे रही है । क्षेत्रीय ग्रामीणो का कहना है रुद्र दमन सिंह का जनाधार ही नहीं बल्कि वह जनता के दिलों में राज करते हैं। पिछले कई पंच वर्षीय से लगातार इनकी पत्नी किरन सिंह जिला पंचायत सदस्य रही है। और वर्तमान में भी हैं। जनता के बीच में लगातार अपनी छवि साफ-सुथरी बनाए हुए है । लोगो के अनुसार रुद्र दमन सिंह उर्फ बबलू एक ऐसे नेता है जो बिना भेदभाव के राजनीति कर रहे हैं। अगड़े पिछड़े व समाज के गरीब तबके के लोगों की निस्वार्थ भाव से लगातार मदद करते आए हैं। सरोजनीनगर विधानसभा की जनता द्वारा चर्चायें प्रत्येक चौराहे, चाय की दुकान पर नुक्कड़ पर हो रही हैं। इमानदार, कर्मठ व संघर्षशील नेता को सरोजिनी नगर की जनता का भरपूर सहयोग व समर्थन मिल रहा है । इसके पहले भारतीय जनता पार्टी की विधायक व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने विधानसभा के विकास में सहयोग नहीं किया। जिसके चलते पार्टी ने उन्हें इस बार टिकट भी नहीं दिया। भारतीय जनता पार्टी का टिकट राजेश्वर सिंह लेकर के चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन बाहरी प्रत्याशी होने की वजह से जनता के बीच इतनी मजबूत पकड़ नहीं बना पा रहे हैं । अब आगे क्या समीकरण बनते हैं और कौन विजई होता है यह तो मतदाता ही निर्णय करेंगे ।
