युवक की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती कर चल रहा है इलाज , हालत नाजुक
पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज |
लखनऊ| बीकेटी थाना क्षेत्र में रविवार शाम भंडारे सेवा कार्य के दौरान मौके पर धारदार हथियार रॉड व सरिया संग पहुंचे विपक्षियों ने युवक पर बेरहमी से हमला कर लहूलुहान कर दिया | ग्रामीणों के बिच बचाव करने पर हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए | सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेज पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के तलाश में जुटी है |
बीकेटी थाना क्षेत्र के ग्राम खंतारी निवासी सियाराम के मुताबिक उनके पुत्र इन्द्रेश व विमलेश रविवार को गांव में ही मवई कला के निकट फलहरी बाबा की कुटिया पर हो रहे भण्डारे में सेवा कार्य कर रहे थे और सायं करीब 06.00 बजे जब उनके पुत्र इन्द्रेश व विमलेश भण्डारे का प्रसाद बटवा रहे थे इसी दौरान ग्राम मवईकला के सन्दीप उर्फ गोलू पुत्र मुन्नू सिंह, राहुल सिंह व बबलू सिंह पुत्रगण स्व० शिव सिंह, भूरे पुत्र मुन्नू सिंह तथा मुन्नू सिंह पुत्र स्व जंगी सिंह अपने हाथों में धारदार हथियार बांका व तब्बल तथा सरिया व लोहे की राड से लैस होकर कुटिया पहुंचे और इन्द्रेश को ललकारते हुए अचानक हमला कर दिया और जान से मार डालने के इरादे से उसी बुरी तरह से घायल कर दिया।मौके पर मौजूद कुटिया के सेवादार व अन्य लोग जब बीच बचाव के लिए आगे तो विपक्षीगण गालियां देते हुए व उसके पुत्रों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है | वहीं अस्पताल में घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है |
