Breaking News

ग्राम ऐबरा में शौचालय अपूर्ण मिलने पर दिया सचिब को नोटिस

 

 

 

रिपोर्ट- सौरभ झा

 

 

कोंच-तहसील के ग्राम ऐबरा के मतदान केंद्र पर शौचालय बन्द मिलने पर गांव के सचिव को नोटिस दिया गया।

मतदान केंद्रों पर अभी भी व्यवस्थाये पूर्ण नही है जबकि अधिकारी प्रतिदिन मतदान केंद्रों की स्थिति सुधारने के लिए प्रतिदिन निरीक्षण कर रहे है ग्राम ऐबरा के मतदान केंद्र पर जब एसडीएम राजेंश सिंह सीओ शाहिदा नसरीन पहुची तो उन्हें वहां शौचालय अपूर्ण मिला जिसको तुरंत ठीक कराने और सम्बंधित पर कार्रवाई के निर्देश दिए जिसके क्रम में सहायक विकास अधिकारी नरेश चंद्र दुवे में सम्बंधित सचिब को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक दिवस के अंदर शौचालय पूर्ण कराकर उसे चालू करने के निर्देश दिये।

एसडीएम सीओ ने एक दर्जन मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

एसडीएम राजेंश सिंह सीओ शाहिदा नसरीन ने मंगलवार को ग्राम भेंड़,खोहा,पचीपुरा कला रवा,तीतरा खलीलपुर सहित एक दर्जन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होने मतदान केंद्र पर हुई अबतक की व्यवस्थाओं का जांचा परखा सुरक्षा का भी जायजा लिया छोटी मोटी कमी मिलने पर उन्होंने सम्बंधित लेखपाल और कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कमिया जल्द पूरा करने की बात कही।

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!