Breaking News

जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन ने बतौर निर्वाचन अधिकारी घर-घर जाकर आम जन से की मतदान करने की अपील, मतदाता जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झंडी

 

 

रोहितसोनी जिला संवाददता जालौन उरई

 

उरई। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 मतदाता जागरूकता वाहन को सर्वोदय इण्टर काॅलेज उरई तथा बी0एम0टी0 इ0का0 आटा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने सर्वोदय इंटर कॉलेज से 25 घरों में स्वंय घर-घर मतदान की पाती दी, और ऑटो रिक्शा व दुकानदारों को भी मतदान की पाती दी गई सभी को 20 फरवरी को सम्पन्न होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये मतदान करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जनपद के 18 वर्ष के ऊपर वाले सभी व्यक्ति 20 फरवरी 2022 को अपना मत का प्रयोग अवश्य करें और एक मजबूत सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि अपने जनपद का वोट प्रतिशत लगभग सौ प्रतिशत हो। उन्होंने मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मतदाता अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने जागरूकता कार्यक्रमों में महिला, वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए मतदान की अपील की। मतदान जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें जिला अधिकारी द्वारा भी हस्ताक्षर किए गए। जनपद में मतदान हेतु शत प्रतिशत मतदान कराये जाने हेतु जागरुकता अभियान को प्रभावी ढंग से चलाये ग्राम सभा / ग्राम / मतदान केन्द्र स्तरीय अधिकारियो एवं कर्मचारियो (शिक्षक, शिक्षामित्र, आँगनवाडी कार्यकत्री, सहायिका, ए0एन0एम0, आशा, ग्राम सचिव, रोजगार सेवक, लेखपाल) की सामूहिक समिति गठित करते हुये आज से प्रारम्भ होने वाले साप्ताहिक क्रार्यक्रमों के अंतर्गत प्रथम दिवस प्रत्येक मतदेय स्थल पर प्रस्तावित कार्यक्रम रैली / वोट चौपाल / वोट यात्रा के सफल क्रियान्वयन हेतु बूथ अम्बेस्डर एवं अध्यापकों द्वारा बड़े उत्साह से प्रत्येक बूथ पर यानि कुल 1613 बूथों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये है।

इसी क्रम में मंगलवार को चुनाव प्रेक्षक द्वारा जनता इण्टर काॅलेज एट में वोट चौपाल/वोट यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये अपने समस्त परिजनों को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलवाई। मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय श्रीवास्तव द्वारा कालपी विधानसभा के लिये आर्यकन्या पाठशाला इ0का0 से वोट यात्रा वाहन को हरी झंडी दिखाई एवं ज्वांइट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक द्वारा जालौन एवं डकोर में तहसील एवं ब्लाॅकस्तरीय क्रार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। इसी प्रकार पूरे जनपद के 1613 बूथों में वोट चैपाल/हस्ताक्षर अभियान/ वोट यात्रा/मतदान पाती आदि का आयोजन हुआ। जिसमें 24513 के लगभग लोगों द्वारा हस्ताक्षर कर इस अभियान को आगे बढ़ाया और लगभग 49378 मतदान पाती का पूरे जनपद में छात्रों द्वारा लिखकर वितरण हुआ है। इसके अलावा छात्रों द्वारा मतदाताओं को पीले चावल देकर भी वोट डालने और शत-प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित किया। यह जनपद जालौन का अभिनव प्रयास है। चूंकि जनपद में पुनः विद्यालय संचालित हो गये हैं, इसलिये मतदान पाती वितरण के माध्यम से मतदाता जागरूकता के संदेश को प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने के लिये मतदान पाती वितरण का लक्ष्य 1 लाख निर्धारित किया गया है। जिसे 12 फरवरी 2022 तक पूरा करने के लिये सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया कि वह प्रत्येक दिन मतदान पाती लिखवाकर, प्रतिदिन वितरित करवाना सुनिश्चित करें और लोगों को शत प्रतिशत मतदान किये जाने हेतु प्रेरित करें।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!