लखनऊ|
विजयदशमी के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा भारत के बैनर तले बुद्धेश्वर डीबीएल मैरिज लॉन में विजयादशमी मिलन एंव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षत्रिय महासभा पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं महाराणा प्रताप एंव प्रभु श्री राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरुआत किया गया । राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा भारत की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश सिंह एंव पदाधिकारियों ने किसी भी क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाली विभूतियों व आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया, वही बुजुर्गों का भी सम्मान किया गया। इसके अलावा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गये। कार्यक्रम के दौरान महासभा मिलन समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन व समापन धर्मेंद्र द्वारा किया गया |
