मेरठ, । पहले फेसबुक पर दोस्ती, फिर प्यार, उसके बाद मिला धोखा। मध्यप्रदेश की सगी दो बहनें की एक माह पूर्व कंकरखेड़ा के कासमपुर निवासी दो युवकों से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। उसके बाद दोनों बहनें लापता हो गई थी। शुक्रवार को मध्य प्रदेश पुलिस संग पीड़ित स्वजन कासमपुर पहुंचे, जहां एक मकान से दोनों बहनों को बरामद किया। एक आरोपित फरार हो गया, जबकि दूसरा अपनी प्रेमिका को धोखा देकर तीन दिन पूर्व ही फरार हो गया था पुलिस के मुताबिक, मध्य प्रदेश निवासी एक युवती की एक माह पूर्व फेसबुक पर कंकरखेड़ा में कासमपुर निवासी वाल्मीकि समाज के एक युवक से दोस्ती हुई थी। उसके बाद युवती ने अपनी बहन की दोस्ती अपने प्रेमी के दोस्त से फेसबुक पर करा दी। दोस्ती प्यार में बदली तो बीस दिन पूर्व दोनों बहनें घर से लापता हो गई। स्वजनों ने केस दर्ज कराया, जिसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस दोनों बहनों की तलाश में जुट गई। दोनों बहनों की लोकेशन कासमपुर की मिली। शुक्रवार को पीड़ित स्वजन मध्य प्रदेश पुलिस संग कंकरखेड़ा थाने पहुंचे, जहां से थाना पुलिस को साथ लेकर कासमपुर के एक मकान में दबिश दी। थाना पुलिस का कहना है कि दोनों युवतियों को उनके स्वजन अपने साथ ले गए। आरोपित को भी मध्य प्रदेश पुलिस अपने साथ ले गई है।युवकों ने दोनों बहनों की नौकरी लगवाने के नाम पर बहला-फुसलाकर दिल्ली बुलाया। दिल्ली लेने दोनों युवक कार से गए थे। कासमपुर के एक मकान में दो कमरे किराये पर लेकर दोनों बहनों को उसमें रखा था। तीन दिन पहले एक बहन का प्रेमी धोखा देकर फरार हो गया, जबकि दूसरा दोनों बहनों का शोषण कर रहा था।
