कानपुर, । नौबस्ता के हंसपुरम में साथ में पढ़ने वाले युवक और उसके स्वजनों की धमकी और परिवार की बेइज्जती से परेशान इंटर के छात्र ने फांसी लगा जान दे दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद मृतक के पिता ने आरोपित पिता-पुत्र सहित सात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, बलवा, मारपीट, धमकी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है।हंसपुरम निवासी ट्रांसपोर्टर आलोक शर्मा के परिवार में पत्नी सरस्वती, बड़ा बेटा आदित्य शर्मा, छोटा 17 वर्षीय इंटर का छात्र आर्यन शर्मा थे। उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को आर्यन का कोचिंग में पढ़ने वाले अभिनव मिश्रा और उसके साथियों के साथ विवाद हुआ था। मारपीट में अभिनव चुटहिल हो गए थे। इस पर अभिनव ने नौबस्ता थाने में बेटे के खिलाफ मारपीट, धमकी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके बाद अभिनव मिश्रा, अपनी मां गुड्डन, पिता संजय मिश्रा और तीन-चार अन्य लोगों के साथ घर पर आ गया और आर्यन को पीटने के बाद उसका करियर बर्बाद करने और खून का बदला खून निकालने आदि धमकियां देने लगी। धमकियों से बेटा सहम गया और वह तनाव में रहने लगा था। गुरुवार को वह अपने आफिस में थे, जबकि बड़ा बेटा बेंगलुरु में बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। शाम को सरस्वती दूध लेने गई थी।लौटकर आई तो कमरे में पंखे के कुंडे से दुपट्टे के फंदे से उसका शव लटकता देख चीख पड़ी। शोर मचने पर आस पड़ोस के लोग पहुंचे और सूचना कंट्रोल रूम पर दी। मौके पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नौबस्ता थाना प्रभारी अमित कुमार भड़ाना ने बताया कि मृतक के पिता ने अभिनव मिश्रा, उसकी मां गुड्डन, पिता संजय मिश्रा सहित सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है।