गर्लफ्रेंड का शौक करने के लिए बना वाहन चोर,प्रेमिका के भाई को भी किया गिरोह में शामिल ,
चोरो के निशानदेही पर 17 दोपहिया वाहन बरामद |
खबर दृष्टिकोण आलमबाग | कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के लोकबन्धु अस्पताल एवं कोचिंग सेंटरों के सामने से आये दिन हो रहे दोपहिया वाहन चोरी के मामले में कृष्णा नगर पुलिस टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर करीब आधा दर्जन चोरियों का खुलासा किया है | वाहन चोरो की निशानदेही पर पुलिस टीम ने सत्रह दो पहिया वाहनों को बरामद किया है |
पुलिस उपायुक्त दक्षिण विनीत जयसवाल ने गिरफ्त में आये शातिरो का खुलासा करते हुए बताया कि लोकबन्धु अस्पताल एवं संचालित कोचिंग संस्थानों के सामने से आये दिन हो रही दोपहिया वाहन चोरियों के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित किया गया था जिस क्रम में सोमवार मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के बाराविरवा स्थित शकुन्तला प्लाजा के पास से चोरी की स्कूटी संग तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया है | शातिरो के निशानदेही पर पुलिस टीम ने कांशीराम कालोनी के पीछे झाड़ियो से 12 गाड़ियाँ बरामद हुआ है अन्य चार दो पहिया वाहन विभिन्न स्थानों से बरामद हुआ है | पूछताछ में शातिरो ने अपना नाम पता दीपक शर्मा पुत्र नरेंद्र शर्मा निवासी 566 /90 जय प्रकाश नगर नटखेड़ा थाना कृष्णा नगर, अंश सिंह पुत्र विनोद सिंह मूलनिवासी नेपाल हालपता मेंहदीखेड़ा थाना मानक नगर एवं प्रियांशु कश्यप पुत्र बसंत कश्यप निवासी कांशीराम कालोनी थाना पारा लखनऊ बताया है | इस गिरोह का सरगना दीपक है दीपक अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक को पूरा करने के लिए गर्लफ्रेंड के भाई एवं उसके दोस्त को साथ लेकर दोपहिया वाहन चोरी करता था| चोरी के वाहन की विक्री से मिले पैसो से अपने गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देता था | शातिरो के पास से वाहनों के लाक खोलने के लिए मास्टर की भी मिला है यह लोग दोपहिया वाहन चोरी कर उसके नंबर प्लेट हटा या बदल देते थे | अपना अपराध स्वीकार करते हुए कबूल किया है कि लोकबन्धु अस्पताल इमरजेंसी वार्ड के पास मरीज को लेकर आये तीमारदार बेतरतीबी से गाड़ी खडी कर देते थे जिसे यह लोग पार्किंग में लगाने के बहाने चोरी कर लेते थे | शातिरो के खिलाफ दर्ज मुकदमो में धोखाघड़ी कर नंबर प्लेटो को बदलने की धारा बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया गया है |