आगरा, । सिकंदरा आवास विकास कालोनी में चोरों ने गिलट की पायल का काम करने वाले कारोबारी के घर पर गुुरुवार की रात को धावा बोल दिया। वहां से करीब सात लाख रुपये, सोने-चांदी के जेवरात ले गए। वहीं शाहगंज में चोरों ने मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र को निशाना बना लिया। वहां से पुस्तकें व प्रश्न पत्र ले गए।आवास विकास कालोनी सेक्टर 11 निवासी अनूप यादव का गिलट की पायल में कारीगरी का काम है। अनूप परिवार समेत गुरुवार को अपनी साली की सगाई समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे। शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे घर आए तो मुख्य गेट की कुंडी कटी मिली। कमरों और अलमारी के ताले सब्बल से तोड़े गए थे। अनूप के अनुसार चोर करीब सात लाख रुपये, 70 ग्राम से अधिक सोने के जेवरात व लगभग डेढ़ किलोग्राम चांदी के जेवरात ले गए। कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों से चोरों की फुटेज मिली है।वहीं, शाहगंज में जीआइसी मैदान के सामने स्थित मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र पर चोरों ने गुरुवार की आधी रात को धावा बोल दिया। केंद्र के प्रभारी डाक्टर जितेंद्र सिंह यादव व सहायक मनोवैज्ञानिक डाक्टर साहब सिंह शुक्रवार की सुबह दस बजे वहां पहुंचे तो दोनों कार्यालय के ताले टूटे मिले। अलमारियों में रखी पुस्तकें, जरूरी दस्तावेज समेत अन्य सामान बिखरा मिला। केंद्र प्रभारी ने बताया कि चोर दो सौ से ज्यादा पुस्तकें, बड़ी संख्या में प्रश्न पत्र व फार्म आदि ले गए। चोरों ने दीवार काटने का प्रयास किया था। नाकाम होने पर वह मुख्य दरवाजों का ताला तोड़ कर अंदर घुसे थे। प्रभारी ने बताया कि लगभग डेढ़ महीने पहले भी चोरी का प्रयास किया गया था।