हमीरपुर, । जरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में नित्य क्रिया को गई 14 वर्षीय किशोरी को बाइक सवार उठा ले गए। इसको लेकर ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गांव निवासी बालिका गुरुवार की शाम गांव के बाहर नित्य क्रिया को गई थी। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो स्वजन उसकी तलाश में जुट गए। उसी समय गांव के ही एक युवक ने दो बाइक सवारों द्वारा उसे जबरन उठा ले जाने की बात कह दी। जिस पर ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना देने के बाद हंगामा करने लगे। ग्राम प्रधान ने बताया कि बच्ची के मां-बाप ईट भट्टों पर मजदूरी करने गए हैं। वह अपने दादा-दादी के साथ रहती थी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज ने बताया कि वह सूचना पर गांव पहुंच गए हैं। किशोरी की दादी ने बताया कि नित्य क्रिया के बाद वह घर आई थी। पेट खराब होने की बात कहकर थोड़ी ही देर बाद फिर चली गई। इसके बाद से वह घर नहीं आई है। फिलहाल किशोरी की तलाश की जा रही है।