Breaking News

बीते सप्ताह नहर में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त

 

 

संवाददाता अवनीश पाण्डेय

 

नगराम , लखनऊ । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती 21 जुलाई को शारदा सहायक नहर में 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव उतराता मिला था । पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया पर नहीं हो सकी थी । नगराम पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था । तभी से अज्ञात शव की शिनाख्त कराने के लिए जुटी हुई थी ।

बृहस्पतिवार को बाराबंकी जनपद के जिनौली थाना क्षेत्र के आलापुर निवासी मो० हसीब नगराम थाना पहुंचकर बताया कि उसके भाई शफीक (23) का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था । वह बीते 13 जुलाई को घर में बिना बताए चला गया था , 15 जुलाई को गुमशुदगी थाना क्षेत्र में दर्ज कराई थी । बीती 17 जुलाई को फिर वापिस आ गया था , शाम को बिना बताए फिर कहीं चला गया था । काफी खोजबीन की गई परंतु वह नहीं मिला था । कुछ दिन बाद सोशल मीडिया व अखबारों के माध्यम से जानकारी मिली की एक अज्ञात शव नगराम क्षेत्र की एक नहर में उतराता हुआ मिला है । भाई की शिनाख्त कपड़ों के माध्यम से हुई ।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!