कानपुर, । सीबीआइ ने लखनऊ में ग्लोबिज एग्जिम प्राइवेट लिमिटेड, उसके निदेशक सुजय उदय देसाई समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पंजाब नेशनल बैंक के सहायक महाप्रबंधक अरुण कुमार ने सुजय के साथ निदेशक सरल वर्मा, अतिरिक्त निदेशक अरङ्क्षवद श्रीवास्तव सरकारी अधिकारी व कर्मचारी और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में लिखाया गया है कि इन लोगों ने फंड को डाइवर्सिफाई कर 12.68 करोड़ रुपये का घाटा कराया। यह घाटा ओरिएंट बैंक आफ कामर्स का था जो अब पंजाब नेशनल बैंक है।सहायक प्रबंधक द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों ने फर्जी बिलों और कागजों के आधार पर लेटर आफ क्रेडिट का खेल किया था। बैंक के द्वारा 150 करोड़ की लेटर आफ क्रेडिट 90 फीसद कैश मार्जिन पर जारी की गई थी लेकिन बैंक की नई गाइड लाइंस के अनुसार लेटर आफ क्रेडिट पर 100 फीसद मार्जिन जरूरी हो गया था जिसके बाद कंपनी नया लेटर आफ क्रेडिट का मार्जिन नही दे पाई। इससे खाता एनपीए हो गया। बैंक ने खाते को एनपीए घोषित किया था। जिस समय खाता एनपीए घोषित किया गया था। उस समय रकम 6,93,52,763 रुपये थी जो अब बढ़कर 12.68 करोड़ हो गई है।