प्रतापगढ़ , । यूपी विधानसभा चुनाव में कुंडा विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रचार के दौरान भारी भीड़ एकत्रित करना व सभा के दौरान अभद्र टिप्पणी करने के मामले को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। नुक्कड़ सभा का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए वायरल वीडियो की जांच कराई तो मामला सही पाया और फिर गुलशन के खिलाफ केस लिखा गया।सभा में भीड़ के वायरल वीडियो के मसले पर मंगलवार देर शाम एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्रा ने कुंडा कोतवाली जाकर वहां की पुलिस के साथ बातचीत की थी। जांच पड़ताल के बाद उपनिरीक्षक गणेश दत्त पटेल की तहरीर पर कुंडा कोतवाली में सपा प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन गुलशन यादव समेत उनके समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता तथा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन और अभद्र टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। कुंडा कोतवाल प्रदीप कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।उल्लेखनीय है कि गुलशन यादव पहले रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के करीबी रहे हैं। यहां तक 2013 में तत्कालीन सीओ जिया उल हक की हत्या के मामले में राजा भैया के साथ गुलशन को भी नामजद किया गया था। मगर बाद में राजा भैया और गुलशन के बीच खटास आती गई और वे अलग हो गए। अब गुलशन ने समाजवाटी पार्टी के टिकट पर राजा भैया के खिलाफ कुंडा से चुनाव मैदान में ताल ठोंक दी है।
