Breaking News

मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी गो हत्‍यारोपित गिरफ्तार

 

 

 

बागपत, । बागपत जिले के खेकड़ा में मुबारिकपुर जंगल में मुठभेड़ के दौरान कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने 25 हजारी गो हत्यारोपित को गिरफ्तार किया। ईनामी पैर में गोली लगने से जख्मी हुआ। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।शनिवार रात करीब दो बजे इंस्पेक्टर एनएस सिरोही व स्वाट टीम मुबारिकपुर जंगल से होकर रटौल जा रही थी। मुबारिकपुर जंगल में पुलिस ने सामने से आ रहे बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। बाइक सवार पुलिस की टीम पर फायरिंग कर भागने लगा। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। इससे वह जमीन पर लहूलुहान होकर गिर गया। पुलिस ने आरोपित से एक तमंचा, एक बाइक बरामद की।पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम लोनी निवासी चांद पुत्र मेहर इलाही बताया। उक्त आरोपित के खिलाफ खेकड़ा कोतवाली में गो हत्या का मुकदमा दर्ज है। फरार रहने पर पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपयों का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में इलाज कराया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित पर लोनी व गाजियाबाद थाना से 13 मुकदमें दर्ज है। गाजियाबाद से भी जेल जा चुका है। इलाज के बाद पुलिस ने आरोपित का संबंधित धार में चालान कर कोर्ट में पेश किया। न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!