Breaking News

पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ पर लखनऊ में हमले का प्रयास

 

 

 

 

प्रतापगढ़ , । यूपी के प्रतापगढ़ जिले के पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ पर लखनऊ में हमले का प्रयास किया गया। हालांकि वह सकुशल हैं। बुधवार की सुबह करीब नौ बजे लखनऊ से रायबरेली के लिए वे निकले थे। उनके ऊपर एसजीपीजीआइ के पास उनके कार के चालक पर हमला कर दिया गया। उनके सरकारी गनर सक्रिय गए, जिससे हमलावर भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।प्रतापगढ़ जिले के गड़वारा से बसपा के टिकट पर विधायक चुने गए बृजेश मिश्र सौरभ अभी हाल ही में भाजपा छोड़ सपा का दामन थाम चुके हैं। पूर्व विधायक बृजेश सौरभ के मुताबिक वह लखनऊ स्थित अपने पेपर मिल कालोनी आवास से रायबरेली के लिए बुधवार की सुबह नौ बजे निकले थे। उन्हें पूर्व मंत्री व सपा नेता मनोज पांडेय की मां की श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाना था।पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ के अनुसार सुबह सवा नौ बजे के करीब जैसे ही उनकी कार शहीद पथ से एसजीपीजीआइ की ओर मुड़ी। इसी दौरान सिल्वर कलर की इनोवा क्रिस्टा ने ओवरटेक किया। उसमें से आधा दर्जन लोग असलहे के साथ उतरे और उन्हें रोक लिया। उसमें से पांच लोग चालक को नीचे खींचने लगे। उनसे कहा गया कि वे एसओजी से हैं। यह देखा पूर्व विधायक के दोनों सरकारी गनर प्रमोद सिंह यादव व भुआल सिंह यादव ने अपनी-अपनी कार्बाइन बोल्ट कर ली।अपने को घिरा देख वे लोग इनोवा क्रिस्‍टा पर सवार होकर वहां से भाग निकले। इसकी जानकारी तत्काल 112 डायल को दी गई। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल सुरक्षा प्रदान की। वह इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं। वहीं पूर्व विधायक सुरक्षा घेरे में रायबरेली के पूर्व मंत्री मनोज पांडेय के घर पहुंचे। वहीं प्रतापगढ़ में इस तरह के वाकये से पूर्व विधायक के समर्थकों में काफी आक्रोश है। इसे एक गहरी साजिश करार दी जा रही है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!