मछरेहटा /सीतापुर ।
कृषि क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एफएमसी द्वारा मछरेहटा कस्बे में 5000 लीटर की क्षमता का जल शुद्धीकरण केंद्र स्थापित किया गया है क्षेत्र के समाजसेवी दिलीप मिश्र के होटल पर आरो केंद्र का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ कमलेश कुमार ने किया एफएमसी कंपनी के एरिया मार्केटिंग मैनेजर वीरेंद्र बाजपेई ने आरो प्लांट के बारे में विशेष जानकारी देते हुए बताया कि मात्र 6 रुपये की उचित कीमत पर 15 लीटर शुद्ध एवं स्वच्छ जल मिलता है जल मशीन ए टी डब्लू से 24 घंटे पूरे सप्ताह पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है इस अवसर पर अधीक्षक डॉ कमलेश ने जल के महत्व को बताते हुए कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को प्रतिदिन 4 लीटर शुद्ध जल अवश्य पीना चाहिए क्योंकि हमारे शरीर में जल की मात्रा पचासी परसेंट होती है और अधिक अधिकतर बीमारियां शुद्ध पानी उपलब्ध न होने के कारण होती है इसलिए यह आवश्यक है कि आज के बढ़ते औद्योगिकीकरण के युग में शुद्ध जल गांव गांव तक उपलब्ध हो सके इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाएं और विभिन्न कंपनियां अपने माध्यम से गांव-गांव में ऐसे केंद्रों की स्थापना कर रही हैं जिससे सभी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति और और कस्बे के कई डॉक्टर भी उपस्थित थे केंद्र के संचालक दिलीप मिश्रा ने ने बताया कि अभी तक आरो जल लेने के लिए सुबह से शाम तक की व्यवस्था थी लेकिन प्लांट स्थापित होने के बाद कंपनी की तरफ से जारी रिचार्ज कूपन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी भी समय जल ले सकता है इसके लिए अलग से कर्मचारी की व्यवस्था की गई जो 24 घंटे जल देने के लिए उपलब्ध रहेगा ।