आलमबाग खबर दृष्टिकोण |विश्व मधुमेह दिवस पर आशियाना क्षेत्र के एल्डिको में स्थित एक निजी अस्पताल के तत्वाधान में उद्यान हेल्थ केयर फाउंडेशन द्वारा मधुमेह रोगियों के लिए निशुल्क जाँच शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग दो सौ भी ज्यादा लोगो ने अपनी जांचे कराइ और मधुमेह की जानकारी ली। इस दौरान मधुमेह रोग विशेषज्ञ व फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ मुकुलेश गुप्ता ने लोगो को मधुमेह रोग के विषय में जानकारी देते हुए उसके बचाव व रूटीन जाँच के विषय में बताया। मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ मुकुलेश ने बताया कि हमारे भारत में प्रत्येक ग्याहरवां व्यक्ति मधुमेह रोग से ग्रसित है जिसमे सभी आयु के लोग शामिल है एक विश्व सर्वे के मुताबिक भारत में लगभग साढ़े सात करोड़ व्यक्ति इस बीमारी से ग्रसित है जिसपर अगर रोक नहीं लगाया गया तो वर्ष 2045 तक यह संख्या साढ़े बारह करोड़ हो जाएगा। जिसका इलाज काफी ख़र्चीला होता है पहले यह बीमारी वंशानुगत होती थी लेकिन अब हमारे खाने पान ,सही समय पर न सोना ,एक्साइज न करना और लगातार वजन का बढ़ते रहना इस बीमारी के कारण बनते जा रहा है। इस बीमारी से बचने के लिए हमें अपने दिनचर्या में बदलाव लाना पड़ेगा और खानपान को संतुलित करना पड़ेगा तभी हम सभी तीव्र गति से बढ़ रहे इस बीमारी पर लगाम लगा सकेंगे। इस दौरान संस्था महिला रोग विशेषज्ञ डॉ तनुश्री गुप्ता ने भी गर्भवती महिलाओ को इस विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था कोषाध्यक्ष सुधीर अवस्थी समेत अस्पताल के समस्त डॉक्टर व कर्मचारी मुख्य सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे



