
कानपुर, । सराफा कारोबारी के यहां आयकर विभाग को डेढ़ टन अघोषित चांदी मिली है, जिसकी कीमत आठ करोड़ रुपये बताई जा रही है। वहीं, 16 लाख रुपये की नकदी भी सीज की गई है। घर, शोरूम और कारखानों में छापे की कार्रवाई तो खत्म हो गई है, लेकिन अभी बैंक लाकरों को खोला जा रहा है। प्रदेश में यह पहला मौका है जब आयकर अधिकारियों ने रविवार को कोई छापा मारा। इससे पहले आयकर विभाग ने कन्नौज में विधान परिषद सदस्य एवं इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन पम्पी और फौजान मलिक के यहां शनिवार को छापा मारा था।रविवार सुबह आयकर विभाग ने सराफा कारोबारी बाबी अग्रवाल के चौक स्थित शोरूम, कारखाने के अलावा नवाबगंज व सर्वोदय नगर स्थित घर में छापा मारा था। सराफा कारोबारी के यूनियन बैंक में लाकर हैं, जिन्हें खोलने की प्रक्रिया जारी है। बाकी चारों स्थानों पर छापे की कार्रवाई खत्म हो चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह पहला मौका है, जब आयकर विभाग ने रविवार के दिन कोई छापा मारा है। सामान्य तौर पर आयकर विभाग शनिवार और रविवार को अवकाश होने की वजह से छापा नहीं मारता। इसलिए अब यह मिथक भी टूट गया है कि आयकर विभाग शनिवार व रविवार को छापा नहीं मारता है।आयकर अधिकारियों को फर्म में खरीद-बिक्री के आंकड़े कंप्यूटर पर नहीं रोकड़ बही में मिले। फर्म में खरीद, बिक्री रजिस्टर नहीं थे। सब कुछ रोकड़ बही में रखा जा रहा था। हालांकि, बिक्री की टैक्स इनवाइस मिली हैं।