आशियाना कोतवाली क्षेत्र का मामला , मुकदमा दर्ज
आलमबाग ,
आशियाना इलाके में चचेरे देवर ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए भाभी को ही हवस का शिकार बना डाला। उरई की रहने वाली भाभी की ट्रेन लेट हो गयी थी तो उन्हे रात बिताने के लिए चचेरे देवर के घर पर रुकना पड़ गया। भाभी के साथ उसकी पांच साल की बेटी भी थी। इसी का फायदा उठाते हुए देवर ने बच्ची पर चाकू तान दिया और भाभी से बलात्कार किया। रविवार देर रात आशियाना पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपित चचेरे देवर खिलाफ रेप व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बीते 28 मई को बैंक कर्मी की पत्नी अपनी बेटी व पति के साथ बरेली में रहने वाले अपने जेठ के घर कार्यक्रम में गयी थी। महिला ने बताया कि उसे और बेटी को उरई जाना था तो बरेली से लखनऊ की ट्रेन पकड़ी और लखनऊ से उरई की ट्रेन का टिकट करा रखा था जबकि जबकि पति दूसरी ट्रेन से मुरादाबाद वापस लौट गये। महिला का कहना है कि उसकी ट्रेन लेट हो गयी तो लखनऊ काफी देर में पहुंची तब तक लखनऊ से उरई जाने वाली ट्रेन छूट जा चुकी थी। काफी रात हो गयी थी तो उसके पति ने लखनऊ में रहने वाले उसके चचेरे देवर मेहर उर्फ सनी के घर जाने को कहा। सनि उन्हे लेने स्टेशन भी आ गया, महिला काफी थकी थी तो देवर के घर जाकर बच्ची को लेकर सो गयी। आरोप है कि रात में जब वह सो रही थी तभी देवर महिला की इज्जत लूटने का प्रयास करने लगे। महिला ने पहले तो विरोध जताया लेकिन इसी बीच देवर ने महिला की बेटी पर चाकू तान दिया। महिला काफी डर गयी तो देवर ने उसके साथ रेप किया। किसी तरह रात बीती और सुबह की बस से महिला बेटी को लेकर उरई पहुंच गयी। ससुरलाल वालों से पूरी बात बताई लेकिन करीबी रिश्तेदार का मामला था तो ससुराल वाले बदनामी का हवाला देकर उसे आवाज न उठाने की बात कहते हुए धमकाने लगे। इसके बाद महिला गुमसुम सी रहने लगी लेकिन उस दरिंदे को सजा दिलवाना चाहती थी इसलिए ससुराल वालों के विरोध के बावजूद एक दिन उरई जिले के ही करीब थाने जाकर शिकायत की। मामला लखनऊ का था तो उरई पुलिस ने उसे लखनऊ जाने को कहा। बीते 5 जून को महिला आलमबाग थाने पहुंची तो उससे आरोपी सनी का पता पूछा गया लेकिन महिला को पता मालूम नही था तो उसे वापस भेज दिया गया। इसके बाद शनिवार देर रात महिला ने आशियाना थाने पहुंचकर शिकायत की तो पुलिस ने छानबीन शुरू की। आखिरकार पुलिस ने छानबीन कर रविवार देर रात रेप और धमकाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।
