Breaking News

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 8100 नए केस

 

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कोरोना वायरस संक्रमण के पहले दो दौर की सजगता की असर तीसरी लहर में भी देखा जा रहा है। प्रदेश में नए केस दिन पर दिन घट रहे हैं, जबकि रिकवरी रेट भी बढ़ता जा रहा है। एक्टिव केस भी एक लाख से नीचे आ गए हैं।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटों में दो लाख दो हजार, 467 कोरोना टेस्ट में से 8100 नए केस मिले हैं। इस दौरान 12,080 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए। कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समय-समय पर दिशा-निर्देश का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण कोविड के प्रसार को रोकने का सबसे महत्वपूर्ण साधन है।सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से अस्पताल में उपचाराधीन कोविड पॉजिटिव लोगों के परिवार के लोगों से नियमित अंतराल पर संवाद किया जा रहा है। होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों से संवाद कर उन्हें मेडिकल परामर्श, दवाएं आदि मुहैया कराई जा रही हैं। लखनऊ में 1385 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। 3 लोगों की मौत हो गई है। तीसरी लहर में पहली बार एक साथ लखनऊ में तीन लोगों की मृत्यु हुई है।प्रदेश में अब लगभग हर दिन दो से ढाई लाख टेस्ट किए जा रहे हैं और पॉजिटिविटी दर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। हर नए दिन के साथ नए केस कम मिल रहे हैं तो 17 जनवरी के एक लाख से अधिक एक्टिव केस के सापेक्ष आज 13 दिनों में 50 प्रतिशत गिरावट हो चुकी है। वर्तमान में 55,574 एक्टिव केस हैं। इसमें से 53,361 लोग घर पर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।प्रदेश शत-प्रतिशत टीकाकरण की दिशा में सतत अग्रसर है। प्रदेश में अब तक 25 करोड़ 85 लाख से अधिक लोगों को कोविड टीके का सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के 99.49 प्रतिशत से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 68 प्रतिशत से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। इसके साथ ही साथ 15-17 आयु वर्ग के लगभग 65 प्रतिशत किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है और 31 जनवरी तक के लक्ष्य के अनुसार पात्र 95 प्रतिशत से अधिक लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है। 31 जनवरी तक सौ प्रतिशत पात्र लोगों को टीके की पहली डोज और 75 प्रतिशत पात्र नागरिकों को दूसरी डोज लगाने का प्रदेश सरकार का लक्ष्य है।कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से 24 से 29 जनवरी तक आयोजित प्रदेशव्यापी विशेष सर्विलांस अभियान बहुत प्रभावी रहा है। निगरानी समितियां, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीम घर-घर गईं और लोगों का हाल चाल पूछा। 110857 लक्षणयुक्त लोगों की पहचान हुई। इनमें 239 लोगों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब तक एक लाख से अधिक लोगों को मेडिसिन किट मिल गई है, शेष को भी जल्द उपलब्ध कराया जाए। स्क्रीनिंग के दौरान 04.18 लाख वरिष्ठ नागरिक बिना टीकाकरण के मिले, इनका तत्काल टीकाकवर दिया जाए। दो साल से छोटे करीब 7.01 लाख नवजात शिशुओं के नियमित टीकाकरण बाधित हुआ है और 2.89 लाख गर्भवती महिलाओं का वैक्सीनेशन शेष है। इन शिशुओं और महिलाओं को अभियान चलाकर टीकाकवर दिया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!