लखनऊ खबर दृष्टिकोण | लखनऊ के अलीगंज स्थित
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एचसीएल द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 13 कम्पनी फ्लिपकार्ट प्रा0 लि0, टेकमेट इण्डिया सर्विसेस, लखनऊ, पीएनबी मेटलाईफ, लखनऊ, पेटीएम सर्विसेस प्रा0 लि0, लखनऊ, जय भारत मारूति, अहमदाबाद गुजरात, फीम इण्डस्ट्रिज लि0, राजस्थान, आईसीआईसीआई फाउण्डेशन, लखनऊ, फनफस्ट ग्लोबल स्किलर नोयेडा, ड्रीम डिजाईनर एजूटेक, नोयेडा, याजिकी इण्डिया मोटर्स प्रा0 लि0, गुजरात, केएसवाई इलेक्ट्रानिक्स, नोयेडा, पोलीरब, गुजरात एवं पी0जी0 इलेक्ट्रोप्लास्ट, पूणे के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट अधिकारी एम ए खाँ, ने बताया कि रोजगार मेले में हाईस्कूल इण्टरमीडिएट एवं आईटीआई टेक्निकल मैकेनिकल एवं ट्रेड ब्रांच अथवा स्नातक किया हो तथा रोजगार मेले में 18 वर्ष से 35 वर्ष आयु के बीच के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है जाॅब के लिए चयनित अभ्यर्थियों को वेतन 8000 से 18000/माह वेतनमान एवं अन्य सुविधाये कम्पनी द्वारा दिया जायेगा। रोजगार मेले में कुल 1670 पदों पर चयन किया जायेगा।इच्छूक अभ्यर्थी 31 मार्च को अपने बायोडाटा के साथ समस्त क्षैक्षिक प्रमाण पत्रों संग प्रात 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर सेवायोजित हो सकते है।