खबर दृष्टिकोण संवाददाता/ महताब आलम सोनू
बरवर खीरी:- उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जनपद लखीमपुर खीरी में लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे रियाजुल्ला खां के मनोनयन से समाजवादी युवाओं में ऊर्जा का हुआ संचार पूरे जनपद में मुखरवक्ता ,संगठनकर्ता,और बेबाकी के लिए मशहूर है रियाजुल्ला खान , इस अवसर पर समाजवादी नेतागण और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ,प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल और समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल एवं जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह यादव को आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही कार्यकर्ताओ ने आशा व्यक्त की कि रियाजुल्ला खान के प्रदेश प्रवक्ता बनने से जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश में लोहिया वाहिनी वैचारिक स्तर पर राजनीति के गगन पर एक अमिट हस्ताक्षर दर्ज करेगी पूरे जनपद के कार्यकर्ताओं में एक ऊर्जा और हर्ष का संचार हुआ जिससे यकीनन 2027 में पार्टी विधानसभा चुनाव में इतिहास रचेगी । पुनः सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई धन्यवाद इस अवसर पर रियाजुल्ला खान ने सभी बड़ों को धन्यवाद ज्ञापित किया और छोटों को स्नेह और संकल्प लिया कि पूर्ण निष्ठा ईमानदारी से समाजवादी सिपाही बनकर पार्टी का प्रचार प्रसार करूंगा और 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनाने के लिए तन मन धन से समर्पित होकर पार्टी का कार्य करूंगा



