बागपत, । जाम में फंसने के कारण देर से घर पहुंचने पर शौहर ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं, धमकी भी दी कि अब घर पर वापस आई तो तलवार से गर्दन काट दी जाएगी। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है।गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र की मूल निवासी एवं वर्तमान में बागपत की निवासी महिला ने रविवार को कोतवाली पहुंचकर बताया कि उनका निकाह 13 साल पूर्व बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक के साथ हुआ था। उनके पांच बच्चे हैं। वह कस्बा लोनी में अपनी सात माह की बच्ची का इलाज कराने के लिए गई थी। जाम में फंसने के कारण घर देर से पहुंची। इससे गुस्साकर दो नवंबर की शाम मारपीट करते हुए तीन तलाक दिया तथा घर से निकाल दिया।पति ने एक अन्य महिला से दूसरा निकाह कर लिया है। पति पूर्व में भी उनको एक बार तलाक दे चुके है, लेकिन दुबारा निकाह कर लिया था। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा का कहना है कि शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
