पंचायत चुनाव की दुश्मनी में हत्या किए जाने का शक,बाग में मिला शव
लखनऊ । संवाददाता, लखनऊ ग्रामीण के इटौंजा के बाद आज माल थाना क्षेत्र में एक 38 वर्षीय किसान की गोली मार कर हत्या कर दी गई। किसान का शव एक बाग में पड़ा मिला । सूचना पाकर माल पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । घटनास्थल पर एसपी ग्रामीण ने भी पहुंचकर मौका ए वारदात का मुआयना किया और माल पुलिस को घटना के खुलासे के लिए निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार माल थाना क्षेत्र के दनौर गांव में अपनी पत्नी सुमन और दो बच्चों के साथ रहने वाले 38 वर्षीय किसान राकेश भुर्जी उर्फ टिकैत ने गाँव के ही सुमंत का खेत बटाई पर लिया था । राकेश भुर्जी बीती रात अपने खेत में पानी लगाने की बात कह कर घर से निकला था और सुबह उसकी लाश प्रहलाद सिंह के बाग में खून से लथपथ पड़ी मिली। राकेश भुर्जी के सर में 2 गोलियां और हाथ में एक गोली का निशान पाया गया है। सूचना पाकर एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार भी मौके पर पहुंचे । इंस्पेक्टर माल रविंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी सुमन की तहरीर पर एक व्यक्ति पर शक जाहिर करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है । उन्होंने बताया कि हत्या का कारण पूर्व में हुए पंचायत चुनाव की रंजिश बताई जा रही है उनका कहना है कि राकेश भुर्जी उर्फ टिकैत की हत्या की जांच में कुछ अहम सुराग मिले हैं हत्या का खुलासा जल्द होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि लखनऊ ग्रामीण के इटौंजा थाना क्षेत्र के भिखारीपुर में शुक्रवार की सुबह 53 वर्षीय अमृतलाल की गला काट कर हत्या कर दी गई थी इस हत्याकांड के 24 घंटे बाद ही लखनऊ ग्रामीण के माल थाना क्षेत्र में हत्या की दूसरी वारदात सामने आई है । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।